उत्तराखण्डः सीएम धामी ने किया शिवपुरी टनल ब्रेक-थ्रू का उद्घाटन! बोले- उत्तराखण्ड से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव, जनहित में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्य

Spread the love

टिहरी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत रेलवे प्रोजेक्ट का पहला गूलर से शिवपुरी टनल ब्रेक-थ्रू का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। सीएम धामी ने इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में ऐतिहासिक विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है और वह यहां के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की हर समस्या का समाधान हो इसके लिए उनकी सरकार प्रयासरत है। कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2024 तक समयान्तर्गत रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण हो। पीएम मोदी लगातार रेलवे लाइन का अपडेट ले रहे हैं। पहाड़ों में रेलवे लाइन का काम काफी रिस्की होने के बावजूद आगे भी सफलतापूर्वक काम को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। रेलवे लाइनों व सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। पीएम मोदी के सहयोग के चलते देश के सभी एम्स में से ऋषिकेश का एम्स श्रेष्ठ है। उत्तराखण्ड में भी सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। इस बार प्रदेश में लगभग 4 करोड़ कांवडि़यों ने यात्रा की है, जबकि चारधाम में अभी तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचे हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!