लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने किया सुरक्षा कार्मिकों को ब्रीफ

Spread the love

टिहरी

**लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने किया सुरक्षा कार्मिकों को ब्रीफ।**

जनपद टिहरी गढ़वाल में आज गुरुवार 18 अप्रैल, 2024 को कुल 948 मतदान पार्टियां वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से अपने-अपने मतदेय स्थलो के लिए रवाना हो रही हैं।**

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपादित करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बोराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में जोनल एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित समस्त सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपादित करने हेतु समस्त सुरक्षा कार्मिकों को शालीनता एवं धैर्यपूर्वक कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करने को कहा गया। मतदान प्रक्रिया में लगे समस्त कार्मिक टीम भावना के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कार्मिकों को ईवीएम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। इसके साथ ही मतदाताओं को लाइन से व्यवस्थित रूप से मतदान करवाना, किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, ज्वलनशील सामग्री, पैन आदि बारह तरह की प्रतिबंधित सामग्री को मतदान कंपार्टमेंट में न ले जाने दें। वितरण स्थल से निकलते ही ड्राइवर को ब्रीफ कर दें, रास्ते में कहीं पर ना रुके अपने गंतव्य स्थान पर ही रुकना सुनिश्चित करें। मतदेय स्थल पर पहुंचते ही राउंड ऑफ ले लें। रास्ते में गाड़ी खराब होने की स्थिति में अथवा किसी भी तरह की शंका की स्थिति में तत्काल अपने उच्च अधिकारी को सूचित करें। मतदेय स्थलों पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को मतदान कराने में प्राथमिकता दें। मतदान की गोपनीयता के दृष्टिगत वोटिंग कंपार्टमेंट में कोई भी वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी न हो। मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम वीवीपैट एवं निर्वाचन सामग्री जमा करने के बाद ही समस्त कार्मिकों को ड्यूटी से कार्यमुक्त होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जनपद के समस्त विधान सभाओं के मतदेय स्थलों में तैनात समस्त जोनल/सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!