टिहरीः व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले युवक की गिरफ्तारी न होने से भडके व्यापारियों ने किया चक्काजाम, आश्वासन के बाद माने, एसएसआई को भी हटाने की मांग

Spread the love

नई टिहरी। व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले युवक की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए व्यापारियों व ग्रामीणों ने यहां हनुमान चौक पर करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया। इससे वहां जाम की स्थिति बन गयी। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने जाम खोला। व्यापारियों ने आरोपित युवक पर सख्त धाराएं लगाने के साथ ही थाने के एसएसआइ को हटाने की मांग की। जानकारी के अनुसार बीती शनिवार रात को नई टिहरी हनुमान चौक के पास व्यापारी गजेंद्र सिंह चौहान की दुकान में युवक पहुंचा। इस दौरान दुकानदार ने उसे पुराना बकाया देने की मांग की तो युवक रोष में आ गया और उसने व्यापारी के साथ मारपीट कर दी, जिससे गजेंद्र सिंह को काफी चोट आई है। व्यापारियों व स्वजन का कहना है कि वे रात में ही थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस आरोपित को पकड़ कर थाने ले आई। व्यापारियों का आरोप है कि थाने से लौटने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपित को छोड़ दिया, इससे व्यापारी भड़क गए। रविवार को नई टिहरी के व्यापारी दुकान बंद कर हनुमान चौक पर एकत्रित हुए। इस दौरान बुडोगी के ग्रामीण भी यहां पहुंच गए और करीब 12 बजे चौक पर जाम लगा दिया। इसे लेकर व्यापारियों ने एसएसआइ को यहां से हटाने की मांग की। व्यापारियों का आरोप था कि आरोपित नशे में था। बाद में व्यापारी ज्ञापन लेकर थाने पहुंचे, यहां पर सीओ एसपी बलूनी से उनकी वार्ता हुई। इस अवसर पर सीओ ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद जाम खोला गया। सोमवार को व्यापारी इस मामले में एसएसपी से मिलेंगे। इस दौरान नई टिहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, प्रकाश डोभाल, करम तोपवाल, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मायाराम थपलियाल, अजय कुमार, मनोज चमोली, केंद्र सिंह चौहान, यशपाल आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!