टिहरी। सतपुली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार से गांजा ले जाते एक महिला उसके पति और बेटे को गिरफ्तार किया है और स्मगलिंग में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पौड़ी से सतपुली की ओर आती हुई एक कार को सतपुली बाजार में बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया, तो उसमें 5 बोरों में भरा हुआ 38.4 किलो गांजा बरामद हुआ। कार में मौजूद महिला प्रभा देवी पत्नी नेपाल सिंह, शिवम पुत्र नेपाल सिंह, नेपाल सिंह पुत्र रेवाराम निवासी जिला अमरोहा यूपी को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लाखन सिंह के अलावा महिला उपनिरीक्षक दीपा शाह, कॉन्स्टेबल देशराज अर्जुन सिंह व कुलदीप सिंह शामिल रहे।
बलवंत रावत
संपादक