ब्रेकिंगः मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीण 25 को बौराड़ी से कलेक्ट्रेट तक निकालेंगे गर्जना रैली! कहा- 13 दिनों में सुध लेने कोई नहीं आया, अब होगी आरपार की लड़ाई

Spread the love

नई टिहरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे टिहरी बांध प्रभावित रौलाकोट, भल्डियाना और गडोली के ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी की। यही नहीं आंदोलन को और तेज करने के ऐलान के साथ ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर को बौराड़ी से कलेक्ट्रेट तक गर्जना रैली निकाली जायेगी। इस रैली की सफलता के लिए आंदोलनरत ग्रामीण बांध प्रभावित गांवों मं जाकर जन समर्थन भी मांग रहे हैं। गौरतलब है कि प्रभावित रौलाकोट, भल्डियाना और गडोली के बांध प्रभावित परिवार भूखंड आवंटन करने, पात्रता निर्धारण 2021 के आधार पर करने, टीएचडीसी में प्रभावितों को स्थायी रोजगार देने समेत अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा। वहीं बीते रोज पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली और कांग्रेस नेता आकाश कृषाली ने आंदोलनरत ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर धरना स्थल पर हुई बैठक में प्रभावित परिवारों ने कहा कि 13 दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंचा। 25 नवंबर को मांग के समर्थन में आरपार की लड़ाई शुरू करने की चेतावनी दी। इस मौके पर राहुल रावत, सब्बल सिंह धनाई, सागर भंडारी, शीपाल सिंह बिष्ट, पुरुषोत्तम रावत, रूशना देवी, सोना देवी, सुशीला, मीना, सुलोचना, अजयपाल पंवार, रविंद्र रावत, बीएस पंवार, उर्मिला धनै, बीना, छटांगी देवी, बलमा देवी बैठी रही।


Spread the love
error: Content is protected !!