टिहरीः बारिश के पानी से ताल गांव में बनी बड़ी झील! दहशत में आए कई गांवों के ग्रामीण, प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग

Spread the love

टिहरी। जनपद के धनोल्टी तहसील क्षेत्र में आने वाले ताल गांव में बारिश का पानी एकत्र होने से बड़ी झील बन गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। झील 1200 मीटर लंबी और 500 मीटर चौड़ी बताई गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की गई है। ग्रामीणों के अनुसार पानी का बहाव नीचे की तरफ हुआ तो सरखेत, धंतुकसेरा, कुमाल्टा, मालदेवता, तासीला आदि गांवों में नुकसान हो जाएगा। ग्रामीणों की मानें तो यहां पहले भी पानी भरता था, लेकिन इतना भयानक पानी कभी नहीं आया। पानी ज्यादा होने की वजह से 250 की आबादी वाले गांव में दहशत है, वहीं नीचे के गांवों में भी जाने की आशंका है। ग्रामीणों के मुताबिक 2014 में आई आपदा में ऐसी दहशत बनी थी। उस दौरान भी झील बन गई थी और पानी भर गया था। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spread the love
error: Content is protected !!