टिहरी। धनोल्टी के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से आई आपदा के तीसरे दिन आज विधायक प्रीतम पंवार और डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया गया और प्रभावितों का हाल जाना गया। इस दौरान विधायक पंवार ने अधिकारियों से प्रभावितों को शीघ्र से शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने की मंाग की। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हुए लोगों को हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि वह पहले की तरह अपना जीवन यापन कर सके। इस दौरान मालदेवता-सत्यों मार्ग पर लालपुल कुमाल्डा में पुनर्बहाली कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क, पानी व बिजली जैसी सभी सुविधाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। विधायक प्रीतम पंवार ने जिला प्रशासन को आपदा कार्यों को तत्परता से निपटारे व राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित दर्जनों कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक