टिहरीः महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने लगाई चौपाल! भाजपा पर बोला हमला, कहा- आमजन के बुरे दिन लाने पर तुली है सरकार

Spread the love

टिहरी। महंगाई को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रजाखेत में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा शासन आमजन त्रस्त हो चला है। महंगाई चरम पर पहुुंच चुकी है और बेरोजगार युवा इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि आज कांग्रेस के शासन में जो गैस सिलेण्डर चार सौ रूपए में बिकता था वह आज ग्यारह सौ रूपए से ज्यादा कीमत का बिक रहा है। कहा कि इसी तरह अन्य सामान भी महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और केन्द्र की मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों के हितों के लिए आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है। कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार आमजन के बुरे दिन लाने पर तुली है। महंगाई को लेकर आज हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बेरोजगारी का आलम यह है कि पढ़े लिखे नौजवान रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस मौके पर मान सिंह रौतेला, खुशी लाल, महेश जोशी, हंसा रमोला, मनीष कुकरेती, आनंद सिंह मंदरवाल, पूर्ण सिंह, हुकुम सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रभा देवी, सुनीता देवी, सिद्धि राम, कमलेश्वरी, शीला देवी, विजय सिंह, अनुराग, लक्ष्मण, वीर सिंह, जय सिंह, गुमान सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!