नागालैंड में शहीद हुए नौली गांव निवासी गौतम लाल को लक्षमोली कीर्तिनगर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ नम आँखों से दी अंतिम विदाई।

Spread the love

नागालैंड में शहीद हुए नौली गांव निवासी गौतम लाल को लक्षमोली कीर्तिनगर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ नम आँखों से दी अंतिम विदाई।

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल। इस दौरान जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रदांजली दी। सेना की 21 वीं पैरा रेजिमेंट में तैनात शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर करीब 10 बजकर 30 मिनट उनके पैतृक गांव नौली पहुंचा। पार्थिव शरीर गांव पहुचने पर क्षेत्र में लोगों के भारत माता की जय, गौतम लाल अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। शहीद गौतम लाल अपनी माता रूप देवी, पिता रमेश लाल का सबसे छोटा पुत्र था। पांच पुत्रो और तीन पुत्रियों कुल 08 भाई बहन में सबसे छोटा पुत्र शहीद गौतम 2018 में यूथ फाउंडेशन के जरिये सेना में भर्ती हुआ था लक्षमोली कीर्तिनगर घाट पर शहीद गौतम लाल को आप नेता कर्नल अजय कोठियाल, स्थानीय विधायक विनोद कण्डारी, एसएसपी तृप्ति भट्ट, सेना के अधिकारी कर्नल देवराज चड्डा, ने भावभीनी श्रद्वांजली दी। शहीद गौतम लाल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब उमड़ पड़ा।


Spread the love
error: Content is protected !!