भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनिका राणा, दूसरे स्थान पर महेश सिंह खाती और तीसरे स्थान पर सलोनी गैरोला रहे अब्बल। 

Spread the love

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनिका राणा, दूसरे स्थान पर महेश सिंह खाती और तीसरे स्थान पर सलोनी गैरोला रहे अब्बल।

नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विद्यालय में हुई संपन्न।
नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विद्यालय में किया गया। जिसमे विभिन ब्लॉकों से आए हुए कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति एवम राष्ट्र निर्माण सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा टिहरी के मुख्य मीडिया प्रभारी डॉ० प्रमोद उनियाल व विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट मौजूद रहीं। उन्होंने युवाओं को संबोधित किया और नेहरू युवा केंद्र के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आह्वान किया कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत युवा शक्ति है और जिस देश में जितनी ज्यादा युवा शक्ति होगी उतना ही वह देश सशक्त, समृद्ध व मजबूत होगा। उन्होंने किसी भी परिवार, समाज, राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं का सर्वाधिक महत्व है। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में डाक्टर पी.सी पैन्यूली (एनएसएस हेड टिहरी गढ़वाल) डॉक्टर दीपा रावत प्रोफेसर सॉइल साइंस (वीसीएसजी) मौजूद रहें। इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिनास कुमार सिंह नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल, नमामि गंगे के जिला संयोजक अक्षत पवन बिजलवान, अभाविप के जिला संयोजक सचिन सजवान सामाजिक कार्यकर्ता मानमेंद्र बिष्ट और राहुल विजल्वाण एनवाईवी स्वाती रितिका अनिल हटवाल और मोहित राज आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनिका राणा, दूसरे स्थान पर महेश सिंह खाती और तीसरे स्थान पर सलोनी गैरोला रहे । जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी देहरादून में 10 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता प्रतिभाग करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!