आज दिनांक 01-04-2024 को थाना थत्यूड़ पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों की मुझ थानाध्यक्ष द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई उक्त गोष्ठी में समस्त ग्राम प्रहरियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय द्वारा वी0सी0 के माध्यम से दिए गए सभी आदेश व निर्देशो से अवगत कराते हुए उनका पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा *आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में उनसे पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया* तथा चुनाव ड्यूटी हेतु तैयारी हालत में रहें एवं यातायात के नियमों के पालन करने व नशे के प्रति अभियान के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं *अवैध अफीम खेती की सूचना, अवैध शराब, मादक पदार्थो* व गांव में होने वाली घटनाओं के सम्बन्ध में व किरायेदार सत्यापन फड,फेरी, कबाडी के सत्यापन करने हेतु थाना हाजा को अवगत कराने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया ।