महंगाई का एक और झटकाः अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम! कल 17 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें, लिंक में देखें अब कितने का मिलेगा दूध?

Spread the love

नई दिल्ली। पहले से महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को एक और झटका लगा है। दरअसल अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दोनों कंपनियों ने दूध की कीमतों में दो रूपए प्रति लीटर का इजाफा किया है और नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागूं होंगी। अमूल कंपनी की तरफ बताया गया कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। कंपनी ने बताया है कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये होगी। अमूल ताजा की नई कीमत 25 रुपये/आधा लीटर हो गई है। अमूल काउ मिल्क के आधे लीटर पैक की नई कीमत 27 रुपये होगी। अमूल शक्ति के आधा लीटर पैकेट की कीमत 28 रुपये हो जाएगी।
उधर अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी एलान किया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थी।


Spread the love
error: Content is protected !!