उत्तराखण्डः कल उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में मनाया जायेगा बटर फेस्टिवल! प्रकृति का शुक्रिया अदा करेंगे ग्रामीण, लिंक में पढ़ें क्यों मनाया जाता है यह उत्सव

Spread the love

उत्तरकाशी। कल 17 अगस्त को उत्‍तरकाशी के दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टिवल) मनाया जायेगा। इस उत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल और जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शिरकत कर सकते हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय सैलानी मंगलवार की शाम को दयारा छानी पहुंचे। जहां यह लोग कैंपिंग करेंगे और बुधवार को बटर फेस्टिवल में शामिल होंगे। बता दें कि दयारा बुग्याल में सदियों से अढूंड़ी उत्सव मनाया जाता आ रहा है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा के अनुसार पहले इस अढूंड़ी को गाय के गोबर से भी खेलते थे। लेकिन अब इस अढूंडी उत्सव को पर्यटन से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठा की होली खेलना शुरू कर दिया है। बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही रैथल समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ बुग्याली क्षेत्रों में स्थित अपनी छानियों में चले जाते हैं। पूरे गर्मी के मौसम में वह वहीं रहते हैं। वे अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) मनाकर ही गांव लौटते हैं। लेकिन लौटने से पहले वे प्रकृति का शुक्रिया अदा करने को इस मेले का आयोजन करते हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!