राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में नशा मुक्ति पर कार्यशाला आयोजित समाज मे बढ़ते नशे को देखकर जताई चिंता

Spread the love

टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के सहयोग से नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के ज्ञान प्रचारक बीके राजीव मुख्य वक्ता थे।

नशा मुक्ति पर बोलते हुए बीके राजीव ने जानकारी दी कि भरोसेमंद रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिवर्ष देश में 20 लाख व्यक्तियों की मौत नशे के सेवन से होती है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जब 12 से 30 वर्ष आयु के 93% युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं, ऐसे में स्वस्थ भारत की कल्पना कैसे साकार होगी?नशे का बढ़ता प्रचलन युवाओं को बर्बादी के कगार पर और देश को कमजोर कर रहा है। नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने देश-प्रदेश की सरकारों को भी जिम्मेदार ठहराया। सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि जन सरोकारों से जुड़े कार्यों में भागीदारी करने के साथ योगाभ्यास,योगध्यान के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाना आवश्यक है।


Spread the love
error: Content is protected !!