टिहरी : श्रीमद् भागवत कथा का समापन, ग्रामीणाें सहित कथा का रसपान करने पहुंचे कर्नल अजय काेठियाल

Spread the love

टिहरी। धार्मिक ग्रन्थाें मे स्रीमद भागवत का ग्यान सर्वस्व माना गया है, जाे व्यक्ति अपने जीवन मे अपने पिञाें के उद्दार एंव जीवन काे सार्थक बनाने के लिए ग्यान यग्य करवाकर स्रीमदभागवत कथा का रसपान करता है उसका जीवन धन्य हाे जाता है। यह बात कथा वक्ता विशालमिण भट्ट ने स्रीमदभागवत कथा समापन के अवसर पर कही। पिञाें के उद्दार एंव क्षेञ की सुख शांति हेतु आयाेजित स्रीमदभागवत कथा का रसपान कराते हुये कथा वक्ता विशालमणि भट्ट मे कहा कि जब जब धरती पर पाप बढे है तब तब आपदायें आयी है और इन जीव रूपी आपदाओं से पार पाने का माञ एक स्रीमदभागवत कथा का ग्यान यग्य एक माञ सहारा है। कथा समापन के अवसर पर आयाेजित हवन यग्य मे सभी ग्रामीणाें सहित कथा का रसपान करने पहुंचे कर्नल अजय काेठियाल, चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष सूरतराम नाैटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य एंव डीपीसी मेंबर जयमाला राैतेला ,सीएम के जनसंपर्क अधिकारी किशाेर भट्ट, ख्याति प्राप्त शास्ञी जयप्रकाश भट्ट ने भी आहुति डालकर व्यासपीठ से आश्रीवाद प्राप्त किया इस अवसर पर अमर देव भट्ट, राम रतन रतूडी, हेमंती , शिवप्रसाद भट्ट, प्रधान संगीता पैन्यूली , मुरारी नाैटियाल, राजेंद्र प्रसाद, भागचंद बिष्ट, माता प्रसाद ,गंगा नाैटियाल आदि माैजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!