श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विस्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने किया निरीक्षक दिये निर्देश

Spread the love

पं0ल0मो0शर्मा विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में वाणिज्य संकाय, पुस्तकालय, जन्तु विज्ञान विभाग, बी0एम0एल0टी0, रूसा, कैम्प कार्यालय के भवन निर्माण के दिये गये निर्देश -प्रो0 एन0के0 जोशी

श्रीदेव सुमन उŸाराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में पं0ल0मो0शर्मा विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के इंजीनियरों के साथ विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में भूतल निर्मित भवनों के ऊपर ढ़ाचागत निर्माण किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के भूतल भवन के प्रथम तल में वाणिज्य संकाय भवन, पुस्तकालय भवन, जन्तु विज्ञान भवन, बी0एम0एल0टी0 भवन, रूसा भवन एवं कैम्प कार्यालय भवन के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गयी। कुलपति प्रो0 जोशी ने स्वयं मंडी परिषद के इंजीनियरों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर उक्त भवनों के निर्माण हेतु सम्बन्धितों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। प्रो0 जोशी ने विश्वविद्यालय में कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण करने के दौरान प्रेस वार्ता में बताया था कि अवस्थापना विकास हेतु विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है परिणामस्वरूप उक्त भवनों के निर्माण हेतु प्रो0 जोशी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। उक्त भवनों के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक लाभन्वित होेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के प्रो0 सी0एस0 नेगी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!