ऋषिकेश। द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर अखिल हिन्दू वाहिनी के सदस्यों ने गढ़वाल की संस्कृति और गढ़वाल को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलकंठ मार्ग स्थित पीपलकोटि में अखिल हिन्दू वाहिनी ने कार्यक्रम आयोजित किया। अखिल भारतीय गढ़वाल महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य जयप्रकाश बलोदी ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति और अपने धर्म के प्रति जागरूक होना चाहिए। सभी को पाश्चात्य सभ्यता से दूर रहना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में गढ़वाल में बाहरी व्यक्तियों को बसने से रोकने, गढ़वाल की संस्कृति का संरक्षण करने, गढ़वाल को नशा मुक्त करने का आह्वान किया गया। इस दौरान स्वामी दर्शन भारती, संजीव चौहान, डॉ. शक्ति शैल कपरूवान, राजेश पयाल, अंकित ग्वाडी, विपेंद्र ग्वाडी, दिलीप सिंह बिष्ट, अनिल नेगी, संजीव पयाल, हेमंत पयाल, रविन्द्र सिंह नेगी, उपेंद्र सिंह पयाल, संजय कपरूवान, विजेन्द्र पयाल, पंकज पयाल, विमल पयाल, राजेश पयाल, सुरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
बलवंत रावत
संपादक