चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के तीन छात्रों ने गेट परीक्षा 2022 की उत्तीर्ण।

Spread the love

चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के तीन छात्रों ने गेट परीक्षा 2022 की उत्तीर्ण।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के लिए होली का पर्व खुशियों भरा रहा। गोपेश्वर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विभाग के दो छात्रों (बैच 2018-20) सूरज पुरोहित (ऑल इंडिया रैंक -1287) व चंद्र प्रकाश कुनियाल ने अखिल भारतीय स्तरीय प्रतिष्ठित गेट परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है।

वहीं दूसरी ओर भौतिकी विभाग के अंशुल बिष्ट ने ऑल इंडिया रैंक 92 के साथ प्रतिष्ठित जैम परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय के साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

प्राचार्य प्रो आरके गुप्ता ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए रसायन एवं भौतिकी विभाग के प्राध्यापकों के प्रयासों एवं मार्गदर्शन की सराहना की।

इस अवसर पर रसायन विभाग प्रभारी डॉ गिरधर एवं भौतिकी विभाग प्रभारी डॉ दिनेश सती ने कहा कि पहाड़ी परिवेश में पल रहे छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस समय पर उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।


Spread the love
error: Content is protected !!