आयुष डॉक्टर गोपाल महिला गंगा आरती मे हुए शामिल उत्तराखंड विश्व का सबसे सुंदर राज्य डॉ गोपाल

Spread the love

आईएएस डॉ गोपाल महिला गंगा आरती में हुए शामिल, उत्तराखंड विश्व का सबसे सुंदर राज्य है:- डॉ गोपाल

 

ऋषिकेश,

 

पूर्व निदेशक भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय अध्यक्ष ग्लोबल योग एलाइंस, सलाहकार मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार आईएएस डॉ गोपाल, अध्यक्ष एशियन योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशनरमेश लोहान व सचिव एशियन योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन डीके शर्मा ने आज पूर्णानंद घाट पर स्थित जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में शिरकत की व मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आईएएस डॉ गोपाल ने कहा उत्तराखंड विश्व का सबसे सुंदर राज्य है कहा कि यह सनातन धर्म का गौरव है। पूरी दुनिया योग व अध्यात्म का अनुसरण कर रही है। विश्व में एक दिन केवल वैदिक ऋषि धर्म, सनातन व योग रहेगा। कहा कि पूरे देश में लाखों बहनों का जो संगठन है उसको एक मातृत्व की भावना के साथ नेतृत्व देना, सेवा करना, नारीशक्ति की मिसाल है। मां गंगा की आरती में सबसे बड़ी सेवा बहनें कर रही हैं यह गौरव की बात है। इस मौके पर अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा योग सुंदर जीवन जीने का मार्ग है। हम सभी को अपने शरीर को निरोग रखने के लिए योगाभ्यास करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. ज्योति शर्मा, सुषमा बहुगुणा, आचार्य सोनिया राज प्रमिला , वंदना, रीता और गायत्री आदि महिलाएं मौजूद थे ।


Spread the love
error: Content is protected !!