विद्यालय भवन निर्माण व शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर भड़के प्रधान, की नारेबाजी

Spread the love

आज विकासखंड थौलधार विकासखंड मुख्यालय के समीप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का गुस्सा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण ना कराए जाने व एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटी महरुकी में दो अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती की जाए। गौरतलब है की राजकीय उच्च प्रार्थमिक विद्यालय कोटी महरुकी में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 50 छात्र-छात्राओं पर सिर्फ एक शिक्षक है, उक्त गंभीर प्रकरण में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण आज 5 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने उपखंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी की। और चेतावनी भरे लहजे में कहा की यदि विभाग द्वारा शीघ्र ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडारगांव तल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थिरानी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय रत्नों में शीघ्र ही विद्यालय भवन निर्माण हेतु स्वीकृति नहीं की जाती है तो सभी जनप्रतिनिधियों को क्षेत्रीय जनता के साथ खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित जिलाधिकारी कार्यालय में भी धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके आने नुकसान की पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान रविंद्र राणा, दीवान सिंह पडियार, चिरंजीलाल उनियाल, गब्बर नेगी, मोहन डोभाल, राहुल उनियाल,विकास जोशी,जॉन सिंह बुडान,ललिता सेमवाल, विनीता असवाल सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!