नरेंद्रनगर राजमहल में सुहागिनों ने पिरोया तिल का तेल, 8 मई को इसी से होगा भगवान बदरीविशाल का अभिषेक।
आज बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित और सुहागिन महिलाये प्रात नरेंद्रनगर राज महल पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना पश्चात ओखली में तेल पिरोने की रस्म शुरू की गयी। तिलों का तेल राजदरबार नरेंद्र नगर से बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा और इसका पहले पड़ाव में ऋषिकेश में होगा । चारधाम यात्रा आगामी तीन मई से शुरू होगी।
आपको बतादें कि आज श्री बद्री विशाल भगवान के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर में राज परिवार द्वारा आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल निवासी नैचोली हाल निवासी ऋषिकेश राज पुरोहित की पूजा अर्चना के साथ सुहागिन महिलाओं ने तिल पिरोने का काम शुरू किया। भगवान श्री बद्री विशाल के लिए टिहरी राज परिवार अपने राजपुरोहित के मत्रोंचार के साथ तिल का तेल निकालने का शुभ मुहूर्त पर तेल पिरो कर गाडू घड़ा बद्रीनाथ धाम के लिए भेजता है ।