टिहरी। प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी राैणद रमाेली के खेतपाली गांव मे भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया महिला काे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचएचसी चाैंड लाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतपाली गांव निवासी अंबालिका देवी पत्नी स्वर्गीय विनाेद सिह उम्र 34 वर्ष दिन मे अपने गांव के पास जंगल घास लेने गयी थी कि घास इक्कट्ठा करते वक्त साडे तीन बजे अचानक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया हमले के दाैरान महिला के साथ जंगल गयी महिलाओं ने शाेर शराबा करके किसी तरह महिला काे भालु के चंगुल से बचाया ग्रामीण ने जंगल मे हुये भारी शाेर शराबे की आवाज सुनकर जंगल की ओर दाैडे ग्रामीण जयवीर सिह आदि लाेग घायल महिला काे आनन फानन मे सीएचसी चाैंड ले आये, जहां डाक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला काे हायर सेंटर रैफर कर दिया। डा0 आकाशदीप ने बताया कि महिला के सिर एंव पैराें पर गंभीर चाेंटे आयी है। सूचना मिलने पर वन रेंजर लक्की शाह मयटीम अस्पताल पहुंची वन रेंजर लक्की शाह ने बताया कि महिला के प्राथमिक उपचार हेतु तत्कालिक सहायता दी जा रही है और जाे अनुमन्य धनराशि हाेगी वह भी दी जायेगी। उन्हाेने महिलाओं काे अकेले जंगल मे न रहने की सलाह दी है। उधर जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेश नेगी ,व्यापार मंडल लंबगांव के अध्यक्ष युद्दवीर राणा, उदयवीर नेगी ने वन विभाग से घायल महिला काे उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की।
बलवंत रावत
संपादक