10 वर्षों से गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

Spread the love

10 वर्षों से गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपूर्द किया

 

ऋषिकेश,

 

ऋषिकेश पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ऋषिकेश की संयुक्त टीम ने सत्यापन के दौरान उन्हें एक व्यक्ति का सत्यापन करते हुए जानकारी मिली कि लाल चंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रज्जू गुप्ता निवासी ग्राम भुजाढी (मड़ाई) थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश (जाति- तेली,ओबीसी) वर्तमान पता जहां पर इसका परिवार रहता है मकान नंबर 13, अभिषेक चाल, कार्तिक विला के बगल में खारीगांव थाना कलवा जनपद थाने मुंबई 400605 जोकि फुल्की चाट का काम मुंबई में करता था। 2013 में मुंबई से गायब हो गया और घर नहीं लौटा।जिसकी पत्नी, दो बेटी व एक बेटा के साथ मकान नंबर 13, अभिषेक चाल, कार्तिक विला के बगल में खारीगांव थाना कलवा जनपद थाने मुंबई में रहती हैं। लाल चंद गुप्ता अपने गांव लगभग 13 साल से नहीं आया है। लाल चंद गुप्ता के विषय में 26 फरवरी 2013 को थाणे (मुम्बई) में गुमशुदगी भी दर्ज की गई है। जिसपर ऋषिकेश पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ऋषिकेश की टीम द्वारा मुंबई पुलिस से संपर्क कर उसके परिजनों से संपर्क किया गया।और गुमशुदा लालचंद के विषय में आवश्यक जानकारी हासिल की। जानकारी से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लालचंद ऋषिकेश के मिलन बैंड वालों के यहां कार्य करता था मगर कुछ दिन पहले अचानक कहीं चला गया। और पुलिस द्वारा इसको ढूंढा गया. गुमशुदा
लालचंद को पुलिस टीम ने शनिवार को त्रिवेणी घाट परिसर में घूमते हुए सकुशल बरामद कर ऋषिकेश आए इनके भाई हरीश चंद्र राजू गुप्ता के सकुशल सुपुर्द किया। 10 वर्षों बाद अपने भाई को सकुशल पाकर हरिश्चंद्र राजू गुप्ता ने भावविभोर होकर उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।


Spread the love
error: Content is protected !!