लाखों की राशि हड़पने वाले को भेजा जेल
स्थान -गदरपुर
एंकर – तकनीकी खराबी के चलते खाताधरक के खाते में आई लाखों रुपए की धनराशि को हड़प लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
बुधवार को सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की काशीपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार ने एसएसपी उधम सिंह नगर को तहरीर सौंपकर बताया था कि ग्राम अहरौला, पोस्ट खांडिया, कोतवाली बिलासपुर जिला रामपुर निवासी अंग्रेज सिंह के खाते में तकनीकी खराबी के चलते बीती 25 मई को तकनीकी खराबी के चलते अंग्रेज सिंह के खाते में दूसरे खातेदारों के करीब 30,32,478 रुपये ट्रांसफर हो गए थे। अंग्रेज सिंह ने 30,32,470 रुपये की राशि को अपने बैंकों के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिया। 29 मई को बैंक की आईटी सेल ने मामले को पकडा और बैंक अधिकारियों को जानकारी दी तो बैंक प्रबंधन ने अंग्रेज सिंह से स्थानांतरित हुई धनराशि को लौटाने का आग्रह किया, लेकिन वह बैंक वालों को टालता रहा। बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार ने इस संबंध में गदरपुर पुलिस और पुलिस महानिरीक्षक उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अंग्रेज सिंह के खिलाफ धारा-409 एवं 420 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी । पुलिस ने आरोपी अंग्रेज सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।