पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर आज चंबा बाजार में निकाली रैली

Spread the love

पूर्व सैनिकों ने चंबा बाजार में निकाली रैली
वन रैंक, वन पेंशन विसंगति दूर करने की मांग
नई टिहरी। पूर्व सैनिकों ने वन रैंक, वन पेंशन में विसंगतियों को लेकर चंबा मुख्य बाजार में रैली निकाली और सरकार को चेताने का काम किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मैं सुधार नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले जिले के विभिन्न हिस्सों से आए पूर्व सैनिक सबसे पहले बीसी गबर सिंह स्मारक पर एकत्र हुए जहां उन्होंने सबसे पहले स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वन रैंक- वन पेंशन में हुईं विसंगतियों में सुधार की मांग को लेकर चंबा-मसूरी रोड, गबर सिंह चौराहा और बाईपास चौराहे में रैली निकालकर सरकार को चेताने का काम किया। सभी पूर्व सैनिक ने हाथों में स्लोगन लिखी हुईं पट्टीयों को लेकर नारेबाजी की। उसके बाद नगर स्थित एक निजी होटल में उन्होंने बैठक आयोजित कर कहा कि वन रैंक, वन पेंशन के लिए देश के पूर्व सैनिकों ने आंदोलन किया और जब उस आंदोलन का लाभ लेने की नौबत आई तो सेना के अधिकारियों ने सैनिकों के साथ भेदभाव किया। वन रैंक, वन पेंशन का जो लाभ पूर्व सैनिकों को मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा है। इसमें बहुत सारी विसंगतियां है जिसे जल्द दूर किया जाए। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक इंद्र सिंह नेगी और जिला अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर ने कहा कि देशभर में पूर्व सैनिकों का जो आंदोलन चल रहा है उसमें टिहरी जनपद के पूर्व सैनिक भी सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। आंदोलन की जो मुख्य मांग है इस पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए पूर्व सैनिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कृष्णा ममगाईं, शंकर कोठारी, महिपाल सिंह सजवाण, आनंद सिंह नेगी, जीत सिंह पुंडीर, दरमियान सिंह सजवाण, राजेंद्र सिंह परमार, विक्रम सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह चौहान, गोपाल सकलानी, युद्धवीर भंडारी आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!