टिहरी। हरिद्वार से रेत लेकर नरेंद्रनगर आ रहा एक डंपर ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर गुजराडा बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुघर्टना में डंपर क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और उसका छोटा भाई घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बुग्गावाला हरिद्वार से रेत लेकर नरेंद्रनगर पहुंचा था। गुजराडा बैंड के समीप बैक करते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। दुर्घटना में क्लीनर बंदरजूड बुगावाला हरिद्वार निवासी सावेज पुत्र ईरशान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मुकरम पुत्र कलन और उसका छोटा भाई आजम निवासी बंदरजूड बुगावाला हरिद्वार घायल हो गए। दोनों को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बलवंत रावत
संपादक