बागेश्वर : आगामी 03 जनवरी 2022 को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में की गई बैठक।

Spread the love

बागेश्वर : आगामी 03 जनवरी 2022 को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में की गई बैठक।

बागेश्वर में आगामी 03 जनवरी, 2022 को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक बागेश्वर के प्रतिनिधि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया। बैठक में तय किया गया कि 03 जनवरी, 2022 को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर एवं कपकोट के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जाय, जिससे की क्षेत्रीय जनता को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो सकें, इसके लिए तय किया गया कि विधानसभा बागेश्वर का कार्यक्रम के.डी. पांडे रामलीला मैदान गरूड में तथा विधानसभा कपकोट का कार्यक्रम जनरल बीसी जोशी स्टेडियम किडई पचार सनेती में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी न विधायक को अवगत कराया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी एवं समितियों का गठन किया गया है, जिसमें विधानसभा बागेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी बागेश्वर, सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी बागेश्वर तथा विधानसभा कपकोट के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी कपकोट तथा सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी कपकोट को बनाया गया है।

इसके साथ ही विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया, जिसमें टेंट एवं बैठक व्यवस्था समिति में विधानसभा बागेश्वर के लिए अधिशाासी अभियंता लोनिवि तथा विधानसभा कपकोट के लिए अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट, कार्यक्रम के सजीव प्रसारण तथा एल.ई.डी. से प्रसारण व्यवस्था समिति में विधानसभा बागेश्वर के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बागेश्वर तथा विधानसभा कपकोट के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बागेश्वर, खान-पान एवं पेयजल समिति में विधानभा बागेश्वर के लिए उपजिलाधिकारी बागेश्वर, जिला पूर्ति अधिकारी बागेश्वर तथा कपकोट के लिए उपजिलाधिकारी कपकोट,खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागेश्वर, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था समिति में विधानसभा बागेश्वर में उपजिलाधिकार बागेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर तथा कपकोट में उपजिलाधिकारी कपकोट, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर तथा कर निरीक्षण संभागीय परिवहन कार्यालय बागेश्वर, स्वच्छता समिति में विधानसभा बागेश्वर के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर तथा कपकोट के लिए अधि.अधि.नगर पंचायत कपकोट, जिला स्तरीय मीडिया प्रचार-प्रसार समिति में जिला सूचना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, विभागीय जानकारी प्रचार-प्रसार समिति जिला विकास अधिकारी बागेश्वर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, विद्युत व्यवस्था समिति में अधि.अभि. विद्युत बागेश्वर व परियोजना अधिकारी उरेडा, आमंत्रण एवं स्वागत समिति में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बागेश्वर, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सहायक अभियंता लघु सिर्चाइ तथा सांस्कृतिक आयोजन समिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर, जिला सूचना अधिकारी तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर को दायित्व सौपे गये हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!