जोशीमठ का डुमक क्षेत्र आज भी यातायात सुविधा से बंचित है बीमार को आए दिन कंधे में कुर्सी की पालकी में मीलों पैदल चलकर चिकित्सालय पहुंचाने की तस्वीरें आती रही है। ठुमक गांव से 18 किमी पैदल चलकर गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है
ग्राम डुमक आज भी सड़क से वंचित हैं। महिला कल्पना देवी पत्नी अनिल संनवाल का प्रसव होना है ।तबियत ख़राब होने पर ग्रामीणों ने कंधे पर लादकर पैदल सड़क मार्ग तक पहुंचाया । वहां से वाहन से जिलाअस्पताल लाया गया है । ग्रामीण रामकिशोर सिंह सोहन , पकज, परी , आशीष सिंह, राहुल जयभारत आदि लोगों का कहना है आज भी डुमक गाँव मे गुलामी की तरह जी रहा है
बलवंत रावत
संपादक