सराहनीयः टिहरी पुलिस का मानवीय कार्य! खाई में गिरे बुजुर्ग की जान बचाकर पहुंचाया अस्पताल

Spread the love

टिहरी। टिहरी जिले के चौकी शिवपुरी (थाना मुनिकीरेती)को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति शिवपुरी के पास बडल गांव को जाने वाली रोड पर खाई में नीचे गिरा हुआ है। सूचना पर चौकी प्रभारी शिवपुरी सुनील पंत, कांस्टेबल रविंद्र राणा के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को खाई से निकालकर पूछताछ की गई तो बुजुर्ग व्यक्ति ने स्वयं का नाम दर्शन लाल पुत्र नरेंद्र लाल निवासी ग्राम बडल, पट्टी दोगी, थाना मुनिकीरेती (उम्र 75 वर्ष) बताते हुए जानकारी दी कि वह पैदल-पैदल अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में उनका पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरे। खाई में गिरकर चोट लगने से बुजुर्ग के सिर से काफी खून बह रहा था। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल उन्हें राजकीय चिकित्सालय,ऋषिकेश उपचार हेतु पहुँचाया गया तथा परिजनों को सूचित किया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग के सिर पर 10 टांके आये। बुजुर्ग की हालत स्थिर है। इलाज के दौरान परिजन भी चिकित्सालय पहुँच गए। इलाज के बाद हालात स्थिर होने पर बुजुर्ग को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा बुजुर्ग के सकुशल होने पर टिहरी पुलिस के मानवीय कार्य पर आभार व्यक्त किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!