केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

Spread the love

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

आज वृष लग्न में प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये हैं। कपाट खुलते ही श्री केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया गया और श्रृंगार दर्शन शुरू हुए। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहला रूद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सपत्नीक श्री केदारनाथ धाम पहुँचे।

उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की व चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि में स्वागत किया।

इस अवसर पर केदारनाथ धाम के रावल भीमशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह समेत वेदपाठी, आचार्यगण मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!