ऋषिकेश सहित देश विदेश मे आज से सिनेमाघरों मे रिलीज हुई हिंदी फिल्म अगस्त 16 1947

Spread the love

ऋषिकेश सहित देश-विदेश में आज से सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिंदी फिल्म अगस्त 16 1947

 

ऋषिकेश

 

हिंदी फिल्म अगस्त 16 1947 ऋषिकेश सहित देश-विदेश के सिनेमाघरों में आज से रिलीज हो गई है. फिल्म को देखने के लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह जानकारी देते हुए ऋषिकेश श्यामपुर निवासी दून इंस्टीट्यूट के पूर्व चेयरमैन व फिल्म के प्रोड्यूसर व निर्माता निर्देशक ओम प्रकाश भट्ट ने नटराज होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि वह ऋषिकेश के श्यामपुर निवासी हैं और उनकी शिक्षा-दीक्षा ऋषिकेश में ही संपन्न हुई है. बताया कि पहले उन्होंने श्यामपुर में दून इंस्टीट्यूट खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. मगर 2016 में वह मुंबई घूमने चले गए. जहां पर उनकी मुलाकात कई फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशक के साथ हुई तो उन्होंने भी फिल्म के क्षेत्र में काम करने का निर्णय लिया और वह 2018 में मुंबई में ही बस गए. उन्होंने अगस्त 16 1947 फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म एक छोटे से तमिल गांव की कहानी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि जहां हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ वहीं इस गांव के ग्रामीण आज भी गुलाम हैं इन्हें यह जानकारी नहीं होती कि हम लोग आजाद हो गए हैं यहां पर एक अंग्रेज द्वारा उन पर अभी भी अत्याचार किए जाते हैं. जो कि अंग्रेजों द्वारा गुलामी के दौरान किए जाते थे. वहां के लोगों ने इस अंग्रेज से 16 अगस्त को आजादी पाई. यह पूरी फिल्म आजादी पर निर्धारित है. कहा कि यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल सहित पांच भाषाओं में बनी है जोकि ऋषिकेश सहित पूरे देश के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, मलेशिया, कनाडा अन्य देशों में भी आज से रिलीज हुई है. बताया कि जैसे ही उन्हें एक अच्छी कहानी मिलती है तो वह जल्द ही गढ़वाली फिल्म का निर्माण करेंगे जिसकी शूटिंग केवल पहाड़ों में की जाएगी. इस मौके पर ललित मिश्रा, रवि जैन वीरेंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे.

, देश भर के सिनेमाघरों में कल 07 अप्रैल को प्रोड्यूसर व निर्माता निर्देशक ओम प्रकाश भट्ट की फ़िल्म *अगस्त 16 1947* हिन्दी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में एक साथ रिलीज हो रही है। ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल मूवी आज शाम 4:00 बजे से यह फिल्म प्रदर्शित होगी। फ़िल्म के *प्रोड्यूसर श्यामपुर ऋषिकेश निवासी व दून इंस्टीट्यूट के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश भट्ट* आज पत्रकार वार्ता करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!