टिहरी पुलिस ने पहाड़ो मे डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट

Spread the love

*टिहरी पुलिस ने पहाड़ों में डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट*

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड* बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में *SSP  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध नशे की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है* जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी क्रम में *थाना छाम क्षेत्रांतर्गत काफी समय से अवैध डोडा पोस्ट की खेती की सूचना प्राप्त रही थी जिस पर पुलिस टीम व ANTF टीम द्वारा* गहन जांच उपरांत ग्राम नाला,पट्टी नगुन में उपरोक्त आदेश के क्रम में *क्षेत्राधिकारी चंबा  के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छाम के नेतृत्व में दिनांक- 07.04.2023 को पुलिस,ANTF, तहसीलदार कंडीसौर एवं आबकारी विभाग की सयुक्त टीम द्वारा मौके पर अफीम डोडा पोस्त की फसल के 23 खेतो को विधिनुसार नष्ट किया गया।* तथा राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर *करीब 36 संबंधित खेतो के खातेदार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छाम पर मु0अ0सं0- 04/23 धारा- 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।*

अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

*कार्यवाही हेतु गठित टीम-*
1.श्रीमती अस्मिता ममगई, क्षेत्राधिकारी चंबा।
2-श्री किशन सिंह तहसीलदार कंडीसौर व लेखपाल श्री रविन्द्र सिंह
3. प्रभारी निरीक्षक थाना छाम श्री प्रदीप पंत
4.SSI दिनेश वल्लभ,थाना छाम
5.ASI शांति प्रसाद डिमरी,थाना छाम
6.HC सुमित,थाना छाम
7.HC अवनीश,थाना छाम
8.HC अमृता,थाना छाम
9.CT शिवाशीष रावत,ANTF
10 CT रामपाल,थाना छाम
11.CT परमेश,थाना छाम
12.CT गंभीर,थाना छाम
13.LC नीलम,थाना छाम
14.आबकारी उप निरीक्षक श्री कृष्णचन्द्र पांगती मय हमराह


Spread the love
error: Content is protected !!