टिहरी
टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के अभिनंदन आजीविका स्वायत्त सहकारिता दिखोल गांव विकासखंड चंबा में Reap परियोजना राज्य स्तर से जुड़े कार्यक्रम प्रबंधक कृषि उद्यान व Reap की फंडिंग एजेंसी से जुड़े गर्ग एवम जिला स्तरीय टीम के द्वारा एन0आर0एल0एम0 के तहत सीएलएफ के माध्यम से की जा रहीं उत्पादन व विपणन की गतिविधियों जानकारी ली गई। भ्रमण दल द्वारा सीएलएफ के स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा गठन के ब पांच माह में हुए विपणन संबंधी कार्यों की सराहना की। सीएलएफ से जुड़े समूह सदस्यों से बैंक लिंकेज,पशु सखी, बैंक सखी , से कार्यों के संबंध में वार्ता की गई। सीएलएफ अध्यक्ष सविता रावत ने सीएलएफ की गतिविधियों और भविष्य में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर उपासक से जुड़े श्री चंद्र प्रकाश डंगवाल जी ने बैंक लिंकेज की प्रगति की जानकारी दी। कार्य क्रम स्थल पर लगे स्टाल में 1640 rs की सेल हुई। फार्म मशनरी में प्राप्त पावर वीडर को समूह सदस्यों में खेत में चला कर डेमो भी दिया।