चम्बा : 10 माह से मनरेगा कर्मियों को नही मिला मानदेय, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा को दिया ज्ञापन।

Spread the love

चम्बा : 10 माह से मनरेगा कर्मियों को नही मिला मानदेय, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा को दिया ज्ञापन।

मनरेगा कर्मियों को बीते 10 माह से मानदेय न मिलने पर वह आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। चंबा ब्लॉक के मनरेगा कर्मियों ने समस्या के निस्तारण को खण्ड विकास अधिकारी देवकी नंदन बडोला को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मानदेय दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में वह बगैर पैसों से अपने बच्चों का स्कूलों में दाखिला कैसे कराएंगे। वीरवार को मनरेगा से कर्मचारियों ने बीडीओ को दिए ज्ञापन ने बताया कि भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना का संचालन न्यूनतम मानदेय पर मनरेगा कर्मचारी कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बीते 10 माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। वह मनरेगा में जियो टैग, स्थलीय निरीक्षण, नेट पैक के लिए किसी तरह व्यवस्था बनाकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन अब 10 माह से का समय हो गया है। ऐसे में यह सभी कार्य प्रभावित होने लगे हैं। बताया कि इसके चलते उनके परिवारों में भी कलह का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग की है। खण्ड विकास अधिकारी बडोला ने बताया कि ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र पुंडीर, नरेश कुमार चमोली, किशन सिंह, दिनेश कुमार, दीपक नेगी, विनोद कुमार, जितेंद्र रमोला, प्रीति उनियाल आदि शामिल रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!