टिहरी। अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर लोगों को आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर लगातार लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी क्रम में आज टिहरी के कमांद बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर अंकिता को श्रृद्धांजलि दी गई। इस दौरान दो घंटे तक बाजार भी बंद रखा गया। इससे पहले मंगलवार को कमांद व्यापार मंडल की अगुवाई में व्यापारी और स्थानीय लोग कमांद बाजार में एकत्रित हुए। इस मौके पर अंकिता भंडारी के हत्यारों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। कहा गया कि इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दे देनी चाहिए। कहा कि अंकिता पहाड़ नहीं पूरे उत्तराखंड की बेटी थी, उन्होंने लोगों से अंकिता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिये आगे आने की अपील की। इस मौके पर व्यापार मंडलध्यक्ष पवन रावत, दिनेश रावत, रोशन रतूड़ी, राजेंद्र रांगड, गंभीर जड़धारी, सोबत सिंह, शीशपाल रमोला, गोविंद राणा, मनोज पुरषोडा, प्रेम सिंह रावत, अतर सिंह महर, चतर सिंह महर, भगवत सिंह, गौरव, राकेश सिल्सवाल, मनोज पुरसोडा, जगमोहन चौहान, महावीर बिष्ट, ओम प्रकाश भट्ट, रीना देवी, मकानी देवी, उषा गुसाईं आदि मौजूद थे।
बलवंत रावत
संपादक