श्री राम गोधाम सेवा समिति तपोवन से निकलेगी 21 मार्च से 27 मार्च तक रथ यात्रा

Spread the love

श्री राम गौधाम सेवा समिति (रजि.) तपोवन से निकालेगी 21 से 27 मार्च तक श तक गौ रक्षा एवं रथयात्रा समिति ने की सभी तैयारियां पूरी

 

ऋषिकेश

 

आज सोमवार को श्री राम गौधाम सेवा समिति (रजि.)तपोवन के तत्वधान में तपोवन स्थित आनंद धाम में संत समाजव समिति द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से समिति के संस्थापक जगदीश व संरक्षक मोहन काला सीए ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य यह है कि गौ माता की सेवा के लिए हम क्या कर सकते हैं और क्या करना चाहिए कहा कि क्षेत्र में आवारा घूम रही गायों के लिए ऋषिकेश ही नहीं अपितु पूरे प्रवेश में गौशाला में बननी चाहिए जिससे गायों की सेवा हो सके कहा कि भगवान कृष्ण की गायों के लिए जितनी भी सेवा की जा सके वहां कम ही कम है कहां की सनातन धर्म की मां गौमाता है और आज हमारी गौमाता ए सड़कों पर आवारा घूम रही हैं कहा कि उन्हें संत समाज का पूरा आशीर्वाद आज हमें मिला है और मिलता रहेगा कहां की संतों के आशीर्वाद से हम अपने इस पुण्य कार्य को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि 21 मार्च को तपोवन से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा यात्रा देहरादून मसूरी लाखामंडल में विश्राम करेगी 22 मार्च को लाखामंडल से प्रस्थान करते हुए नौगांव बड़ा कोर्ट होते हुए उत्तरकाशी में रात्रि विश्राम करेगी 23 मार्च को उत्तरकाशी से प्रस्थान करेगी वह चमियाला बाजार के केदार बेणेश्वर धाम में रात्रि विश्राम करेगी 24 मार्च को विलेश्वर धाम से घनसाली तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग से गोचर कर्णप्रयाग नंदप्रयाग चमोली से रात्रि विश्राम के लिए जोशीमठ पहुंचेगी 25 मार्च को जोशीमठ से चमोली रुद्रप्रयाग कर्णप्रयाग नंदप्रयाग श्रीनगर पहुंचकर कमलेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी 26 मार्च को कमलेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी वह कीर्तिनगर देवप्रयाग सतपुली कोटद्वार से होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी तथा 27 मार्च को हरिद्वार से प्रस्थान कर ऋषिकेश बाजार होते ही श्री भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश में यात्रा का समापन विशाल भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा यात्रा में लगभग 80 लोग शामिल होंगे. इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज ने कहा कि गायों के संरक्षण एवं देसी गायों की रक्षा के लिए पूरे उत्तराखंड में जो अभियान चलाया जा रहा है उससे लोगों में जागरूकता आएगी. इसलिए यात्रा ऋषिकेश से देहरादून, मसूरी, लाखामंडल, नौगांव, बड़कोट, उत्तरकाशी, बूढ़ा केदार मंदिर, चमियाला बाजार, विलेश्वर धाम, घनसाली, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग, नंदप्रयाग, श्रीनगर बाजार, जोशीमठ, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कमलेश्वर महादेव मंदिर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, सतपुली, कोटद्वार, हरिद्वार, भरत मंदिर झंडा चौक में समापन होगी. इस मौके पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस महाराज, स्वामी रमेश आनंद, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, स्वामी आलोक हरि, जगदीश प्रपन्नाचार्य, समिति के अध्यक्ष उषा भट्ट उपाध्यक्ष सुरेश सचिव श्रीमती सुमन पत्रकार हर्षमण उनियाल योगी दिलीप बिष्ट आदि मौजूद थे.


Spread the love
error: Content is protected !!