महाविद्यालय पोखरी मे प्रदेश में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन को लेकर प्राचार्य ने दिये विशेष दिशा निर्देश

Spread the love

महाविद्यालय पोखरी क्वीली में प्रदेश में प्रस्तावित G-20 सम्मेलन को लेकर प्राचार्य ने दिए विशेष दिशा निर्देश

टिहरी

शहीद वेलमती चौहान महाविद्यालय पोखरी क्वीली में उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रस्तावित G-20 के बारे में जागरूकता करते हुए महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग के अध्यक्ष व विभाग के प्रभारियों को महाविद्यालय की प्राचार्य डा शशि बाला वर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही आर्थिक वित्तीय स्थिति के लिए G-20 देशों में पारस्परिक सहयोग, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव, जलवायु परिवर्तन आयाम और परिणाम, भारत में स्वास्थ्य सुविधायें चुनौतियां एवं अवसर, कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एक प्रयास, कोविड-19 वैश्विक महामारी में शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम, नवीनीकरणीय उर्जा के नये आयाम, G-20 देशों के साथ भारत की नॉलेज शेयरिग, जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता आदि विषयों पर निबंधन, पोस्टर, जागरुकता रैली, संगोष्ठी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्राचार्या डॉ शशि बाला वर्मा ने कहा कि जी-20 सम्मेलन से विश्व स्तर पर भारत की पहचान तथा पर्यटन का उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डॉ वंदना सेमवाल,
डॉ सुमिता पंवार, डॉ विवेकानन्द भट्ट, श्रीमती रचना राणा, अंकित सैनी, नरेन्द्र बिजल्वाण, दीवान सिंह चौहान, मूर्ति लाल, काजल, सुष्मिता, शालिनी, मनीष, शिवानी, मनीषा, प्रदीप आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!