थान गांव की विनीता की शादी मैं नही हुई कॉकटेल पार्टी किया गया समानित

Spread the love

थान गांव की बेटी विनीता की शादी नशा मुक्त हुई।
विनीता जो उच्च शिक्षा प्राप्त है। तथा जिसकी चम्बा मे सेल प्वाइंट के नाम से मोबाइल का शो रूम है व जिसकी शादी काटल निवासी आर्किटेक्ट नरेंद्र से हुई। जो की तीन बहिन व एक भाई है इससे पहले दो बहिनों की शादी हो चुकी है। लेकिन विनीता समाज सेवी सुशील बहुगुणा की चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार दीजिए से प्रभावित होकर मन मे ठान लिया कि वह अपनी शादी शराब मुक्त करेगी। उस पर उसके परिवार ने उसका साथ दिया ओर उसकी शादी नशा मुक्त की।
इस अवसर सुशील बहुगुणा ने कहा की नशा हमारे समाज के लिए व आने वाली पीढ़ी हेतू एक कोढ़ है जिसका ईलाज सम्भव नही है इस अवसर पर सुशील बहुगुणा द्वारा विनीता को सम्मानित किया गया व महेमानो को एक समय की पिठाई दी गईं। कार्यक्रम ग्राम प्रधान कुलबीर सिंह चौहान ने कहा कि विनीता ने नशा मुक्त शादी कर हमारे गांव का नाम रोशन किया है। दुल्हा के पिता अतुल नेगी ने कहा कि हमारी बहु ने समाज को नशा से मुक्ति हेतू एक प्रेरणा का कार्य किया है जो समाज को एक मार्गदर्शक के रूप मे लाभदायक होगा।
कार्यक्रम मे राड्स की कुम्भी भाला भट्ट लक्ष्मी पदम गुसाई रवि गुसाई कुलबीर चौहान आदि ने इस मुहिम की सराहना की व अन्य जनो से आगे आने की अपील की।


Spread the love
error: Content is protected !!