घरवालों के चेहरों पर फिर लौट आई मुस्कान
टिहरी पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल किया बरामद
दिनांक 22.10.2022 को वादिनी द्वारा थाना थत्यूड़ पर लिखित तहरीर दी गई थी कि उनका पुत्र सोहन दिनांक 21.10.2022 को 07.00 बजे घर से बिना बताए कही चला गया है। रिश्तेदारों व आस-पड़ोस में काफी तलाश किया गया किन्तु उसका कुछ पता नही चल पाया।इस पर थाना थत्यूड़ पर मु0अ0स0 22/2022 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया था l
सूचना मिलने के बाद त्वरित बालक की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित की गई। गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए गुमशुदा बालक को सकुशल मसूरी से बरामद किया गया है।
अपने बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा टिहरी पुलिस का धन्यवाद करते हुए कार्य की प्रशंसा की गई।