तमियार वन क्षेत्र मे तेंदुए की दहसत से ग्रामीण परेशान

Spread the love

टिहरी

तमियार वन क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति से ग्रामीण परेशान , फकोट ब्लाक के तमियार बन वीट क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति से ग्रामीण परेशान हैं, तमियार निवासी रमेश सिंह रावत ने बताया कि नरेंद्र नगर बन प्रभाग के तमियार बन वीट क्षेत्र में विगत कई दिनों से तेंदुए की उपस्थिति पायी गई है, शाम ढलते ही तेंदुए की गुरार्ने की आवाज गांव के निकट सुनाई दे रही है जिसके कारण जंगल में घास के लिए जाना व बकरियों को चराने जाने में परेशानी हो रही है , तेंदुए की उपस्थिति की सूचना दूरभाष से बन दरोगा व बन रक्षक को दी गई तो बन दरोगा कुलदीप सिंह तथा बन आरक्षी अबल सिंह विष्ट तमियार बन वीट क्षेत्र में निगरानी हेतु पहुंचे , बन विभाग के दोनों बिभागीय कर्मचारी तेंदुए की उपस्थिति की निगरानी कर रहे हैं ।


Spread the love
error: Content is protected !!