नई टिहरी : तीन पुलिस कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर टिहरी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई।

Spread the love

नई टिहरी : तीन पुलिस कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर टिहरी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई।


जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस परिवार के तीन सदस्यों उप-निरीक्षक (नागरिक पुलिस) मनमोहन काला, उप-निरीक्षक (विशेष श्रेणी) बलवीर सिंह एवं हेड कांस्टेबल (अभिसूचना) लाखीराम रतूड़ी उत्तराखंड पुलिस में अपनी लंबी अवधि की सेवाएं प्रदान करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरुप 31 दिसंबर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सेवानिवृत्त तीनों पुलिस कार्मिकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट करते हुए कार्मिकों को टिहरी पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ओर से उनके स्वस्थ एवं समृद्धिशाली जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक  रविंद्र कुमार चमोली, पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाई, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चंबा आनंद सिंह रावत, निरीक्षक रितेश शाह, निरीक्षक यातायात सिद्धार्थ कुकरेती, आशुलिपिक प्रेम बाबू सहित जनपद के पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे


Spread the love
error: Content is protected !!