टिहरी
दिनांक 14 जून 2023 को उत्तराखंड शासन एवं शहरी विकास निदेशालय निर्देशानुसार स्वच्छता सप्ताह दिनांक 12.06.2023 से 18.06.2023 तक चलने वाले कार्यक्रम मे
आज दिनांक 14 जून 2023 को नगर पालिका परिषद चंबा सभागार में होटल एसोसिएशन, व्यापार सभा एवं पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ बैठक की गई जिसमें उन्हें गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग करने हेतु जागरूक किया गया एवं स्वच्छता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई एवं पालिका द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सूखा एवं गिला कूड़ा संग्रहण हेतु डस्टबिन वितरित किए गए । जन जागरूकता अभियान हेतु पालिका द्वारा वार्ड सं 08
बादशाहीथौल में सफाई अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला,अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी द्वारा की गई जिसमे पालिका के ,सभासद रघुवीर सिंह रावत,विक्रम सिंह चौहान, शक्ति प्रसाद जोशी,विजयलक्ष्मी चौहान,सुनैना शाह, व्यापार सभा के पदाधिकारी , होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी, पीएम स्वानिधि के लाभार्थी,सहायक लेखाकार जगदीश प्रसाद सकलानी,
सफाई निरीक्षक राजवीर पवार,वरिष्ठ लिपिक कृष्ण प्रसाद सेमवाल,रूकम सिंह नेगी
ओमप्रकाश तिवारी, दिनश तिवारी, हरिश भट्ट,पवन सेमवाल,बीना तोमर,सुरेश पंवार, सूरज पयाल, सीमा खंडका, प्रमिला नेगी, पंकज बडोनी
भारत रावत,अनुज सजवाण, मोहित भंडारी सहित
अन्य कर्मचारी, व्यापारी गण एवं जीरो वेस्ट के कर्मचारी मौजूद रहे।