टिहरी। भाजपा ने हमेशा जनता के साथ छल करने का काम किया है। अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा आज लोगों के बुरे दिन लाने पर तुली है। केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के हितों में काम कर रही है, उसे आमजन से कोई लेना-देना नहीं है। जो लोग मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं उन्हें सरकारी एजेंसियों का डर दिखाया जाता है। यह बात प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अगस्त को महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया जायेगा। कहा कि घेराव कार्यक्रम में टिहरी-उत्तरकाशी जिले के सभी ब्लाकों व जिलों से कांग्रेस के पदाधिकारी देहरादून अधिकाधिक संख्या में पहुंचेंगे।
यहां जिला मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग कर रही है। आज देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपाईयों को कहां सरकार बनानी है, कहां गिरानी है से फुर्सत नहीं है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में आमजन की समस्याएं जस की तस खड़ी हैं, लेकिन सरकार के जिम्मेदार लोगों को भाषणों और बयानबाजी से फुर्सत नही है। कहा कि जनता भाजपा को समय आने पर जरूर जवाब देगी। इस मौके पर देवेंद्र नौडियाल, लखवीर चौहान, नवीन सेमवाल, विजय पाल रावत, दिनेश, जमुना आदि मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक