पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण चढ़ा बहिष्कार की भेंट

Spread the love

*प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण चढ़ा बहिष्कार की भेंट।*

 

टिहरी

विकासखंड थौलधार में आज त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व ही बहिष्कार की भेंट चढ़ गया। गौरतलब है कि विकासखंड के कर्मचारियों की जनप्रतिनिधियों के प्रति उदासीनता के कारण भी जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों का कहना था की विकासखंड के कर्मचारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से कोई सीधा संवाद नहीं किया जाता। जिस कारण पंचायतों के कार्य भी सही समय पर पूरे नहीं हो पा रहें हैं। साथ ही साथ
वित्त के कार्य, मनरेगा के पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान भी समय से नहीं हो पा रहा हैं। विकासखंड के कर्मचारियों की जनप्रतिनिधियों के प्रति उदासीनता का आलम ये है कि आज प्रशिक्षण में मात्र 8 ग्राम प्रधान ही उपस्थित हो पाए। समय पर सूचना नहीं होने के कारण भी जनप्रतिनिधियों में भारी रोष दिखा। बहिष्कार करने वालों में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, गब्बर सिंह नेगी, संदीप रावत, पुष्पा जुयाल, सावित्री देवी, विनोद भट्ट, ओमप्रकाश बधानी, राबिया बानू, बुद्धी आर्य, मुकेश दास आदि उपस्थित रहे। अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहकर विरोध दर्ज किया।


Spread the love
error: Content is protected !!