अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की कार्यवाही जारी चरस की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्त चरस के साथ गिरफ्तार

Spread the love

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की कार्यवाही जारी चरस की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त मय चरस के गिरफ़्तार
नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल* के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 07-12-22 को  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,एवं  क्षेत्राधिकारी टिहरी  के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैंपटी के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया जिसमे दिनांक *07.12.2022 को थाना केंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस टीम द्वारा *03 अभियुक्तों को (318 ग्राम) अवैध चरस के साथ चौकी नैनबाग के सामने के सामने बैरियर राष्ट्रीय राजमार्ग विकासनगर- यमुनोत्री हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना केंपटी में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।*

*नाम पता अभियुक्तगण*
—————————————
1- पंकज रावत पुत्र आलोक सिंह रावत निवासी भट्टा गांव थाना मसूरी जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- विकास क्षेत्री पुत्र धन बहादुर क्षेत्री निवासी ग्राम हाथीपांव थाना मसूरी जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
3-अमन थापली पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम भट्टा गांव थाना मसूरी जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी*
—————————————-
318 ग्राम अवैध चरस
कीमत करीब ₹31000
वाहन स्कूटी एविएटर रंग काला रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-08AM-2586

मु0अ0सं0 37/22 धारा 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट बनाम पंकज रावत
मु0अ0सं0-38 /22 धारा 8/ 20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम विकास क्षेत्री
मु0अ0सं0- 39/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम अमन थापली

*पुलिस टीम*
1 श्री शांति प्रसाद चमोली थानाध्यक्ष केंपटी
2 श्री बलवीर सिंह रावत चौकी प्रभारी नैनबाग थाना कैंपटी
3 का0 56 अकबर अली थाना कैंपटी


Spread the love
error: Content is protected !!