जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Spread the love

टिहरी

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर टिहरी गढ़वाल से ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना‘‘ जन-जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना‘‘ किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है। इससे किसानों को अप्रत्याशि या प्रतिकूल मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना‘‘ के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल प्रदेश के अन्य जनपदों में लक्ष्य के सापेक्ष अग्रणी एवं अच्छी प्रगति बनाये हुए है। कृषि एवं बागवानी से संबंधित फसलों का बीमा करवाने हेतु कृषकों को जागरूक करने तथा शत-प्रतिशत लक्ष्यों को हांसिल करने के लिए आज ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना‘‘ जन-जागरूकता रथ को रवाना कर एक ड्राइव शुरू किया गया है।
मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने बताया कि फसल बीमा रथ के माध्यम से आज चम्बा-नरेन्द्रनगर-मुनीकीरेती-देवप्रयाग-एनएच देवप्रयाग में जागरूक किया जायेगा। दिनांक 02 दिसम्बर, 2022 को देवप्रयाग-हिण्डोलाखाल जामणीखाल-पौड़ीखाल अंजणीसैंण-जाखणीधार-घनसाली, 03 दिसम्बर को घनसाली-हुणानाखाल-चमियाला लम्बगांव-कांडीसौड़-चम्बा-नई टिहरी, 04 दिसम्बर को नई टिहरी-गजा-देवप्रयाग-गूलर-दोणी पल्ली-ऋषिकेश, 05 दिसम्बर को ऋषिकेश कुमाल्डा- सत्यों-नैनबाग-पंतवाडी-थत्यूड़, 06 दिसम्बर को थत्यूड़-धनोल्टी-कमाद-चिनयालीसौड़-नई टिहरी तथा 07 दिसम्बर, 2022 को नई टिहरी-प्रतापनगर-लम्बगांवा-वापस नई टिहरी में जन-जागरूक किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!