नगरपालिका चंबा की आज बोर्ड बैठक का आयोजन कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

Spread the love

 

टिहरी

नगर पालिका परिषद चंबा में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कि पालिका बोर्ड के अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला अधिशासी अधिकारी श्री उपेंद्र दत्त तिवारी समस्त वार्ड सभासद शक्ति प्रसाद जोशी विक्रम सिंह चौहान विकास बहुगुणा रघुवीर सिंह रावत प्रशांत उनियाल मनोरमा नकोटी विजयलक्ष्मी चौहान गौरव नेगी अंकित सजवाण सहायक लेखाकार जगदीश प्रसाद सकलानी वरिष्ठ लिपिक कृष्णा प्रसाद सेमवाल राजवीर पंवार शरद पुंडीर आदि उपस्थित रहे
बोर्ड द्वारा सर्वप्रथम पालिका के पूर्व कर्मचारी श्री प्रेम जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया पालिका की बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें प्रमुख है
1 नगर क्षेत्र अंतर्गत ओपन जिम पार्क का निर्माण कार्य
2 नगर क्षेत्र अंतर्गत सौंदर्य करण हेतु मुख्य मार्ग आदि में जालियों का निर्माण कार्य तथा विद्युत सौंदर्य करण हेतु फैंसी लाइट ग्रे कर फिक्सिंग आदि कार्य जिस हेतु डीपीआर शासन को प्रेषित की जाएगी
3 नगर क्षेत्र अंतर्गत समस्त वार्डों में पार्क बेंच की स्थापना एवं स्थानीय विकास कार्य प्रस्तावित किया गया
4नगरपालिका के नौकरी ट्रेचिंग ग्राउंड में सफाई व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु बोर्ड सदस्यों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है
5 पालिका के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत अस्थापना योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों की डीपीआर बनाए जाने हेतु कंसलटेंट हायर किए जाने के संबंध में
6 पालिका के गजा रोड पैदल संपर्क मार्ग एवं विकास बहुगुणा के द्वारा कॉलेज रोड मार्ग की मरम्मत एवं निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया
7 पालिका के समस्त वार्डों मैं विकास कार्य हेतु निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित किया गया
8 साथ ही वार्ड सभासद शक्ति प्रसाद जोशी के द्वारा दिए गए पत्र के अनुमोदन में पालिका क्षेत्र अंतर्गत बंदरों से आम जनमानस को हो रही परेशानी के संबंध में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने हेतु व बेजुबान जानवरों के गौशाला तक पहुंचाने के लिए पालिका के बोर्ड के सम्मुख प्रस्ताव पास किया गया


Spread the love
error: Content is protected !!