विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी बांध से प्रभावित उप्पू के ग्रामीणों का धरना जारी

Spread the love

 

टिहरी

विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी बांध से प्रभावित तत्ला उप्पू के ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द उनके विस्थापन की मांग की है।
थौलधार ब्लॉक के तत्ला उप्पू के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर गांव के समीप बांध की झील के किनारे धरने पर बैठे हैं। ग्राम प्रधान सुशीला चौहान ने कहा इससे पूर्व ग्रामीण कई बार विस्थापन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन ग्रामीणों मांग पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा टिहरी बांध की झील बनने के कारण तत्ला उप्पू के ग्रामीणों की कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है, अब ग्रामीणों के पास कृषि योग्य भूमि न होने से उन्हें खेती के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है। बताया ग्रामीण शासन-प्रशासन से उन्हें अन्यत्र विस्थापित करने की मांग करते आ रहे हैं, इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन, पुर्नवास विभाग, टीएचडीसी को लिखित पत्र दिये हैं, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो पा रही है। कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में महवीर चौहान, फूला रावत, दर्शनी देवी,चंद्रा नेगी, कमला देवी, प्रभा, शांता देवी, डीएन नौटियाल, सोबत सिंह, पूर्ण सिंह भरत सिंह नेगी, बीना देवी, उषा नेगी, सुशील देवी, कसरी देवी आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!