प्रताप नगर क्षेत्र के उपली रमौली पट्टी के ग्राम पंचायत बिजपुर मे 4 दिवसीय थोलू मंडाण कार्यक्रम सम्पन हुआ

Spread the love

 

टिहरी

प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत बिजपुर मे सदियाें से चली आ रही धार्मिक परंपराआें के थाैलू मंडाण कार्यक्रम के तहत ईष्ट भैरव देवता के चार दिवसीय पांच छाेप थाैलू मंडाण बडी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ भैरव दैवता के थाैलू मंडाण मे दूर दराज प्रांताें से बडी संख्या मे पहुंचे लाेगाें सहित मैती ध्याणियाें ने अपने ईष्टदेव काे प्रसाद स्वरूप सिरेफल, फूल ,पिठांई, चढाकर आशीर्वाद लिया तथा सुख समृद्दि की कामना की इस अवसर पर बिडला परिसर श्रीनगर गढवाल के नव निर्वाचित छाञ संघ अध्यक्ष गाैरव माेहन नेगी की भारी मताें से जीत हासिल हाेने पर अपने मैती देवता के दर्शन करने पहुंची गाैरव माेहन नेगी के माता – पिता सरस्वती नेगी एंव जगमाेहन नेगी ने ईष्ट देव काे श्रृदास्वरूप भेंट चढाते हुये बेटे की राजनैतिक जीवन मे उज्जवल भविष्य की कामना की थाैलू मंडाण समापन के अवसर पर ग्रामवासियाें द्वारा सामुहिक रूप से विशाल भंडारे आयाेजन किया गया भंडारे के पश्चात सभी भक्ताेंं एंव मैती ध्याणियाें काे चुरमण प्रसाद वितरण किया गया इस माैके पर प्रधान किरन देवी ,भैरव के पशुवा हयाल सिह बिष्ट पूर्व प्रधान चतर सिह शूरवीर सिह, ,रमेश सिह बिष्ट, जगदीश सिह, जयवीर सिह , राजेश सिह ,सुरेश सिह , केदार सिह कुलदीप सिह, पृथ्वीराज सिह , उपेंद्र बिष्ट, हेमराज सिह, अर्जुन सिह, किताब सिह, प्रकाश सिह, गिरीश सिह ,गुमान सिह, विनाेद सिह, मानसी बिष्ट, विशन सिह, आदि लाेग माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!