नई टिहरी : जिला सहकारी बैंक की भर्ती  विवादों के घेरे में।

Spread the love

नई टिहरी : जिला सहकारी बैंक की भर्ती  विवादों के घेरे में।

जिला सहकारी बैंक की भर्ती में विवाद खड़ा होता दिख रहा है, भर्ती प्रकिया को लेकर अभ्यर्थियों ने कई सवाल खड़े कर दियें हैं। अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर सीएम सेजांच की मांग की है।

जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसको कई समय तक कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया था, लेकिन बैंक के अधिकारियों के द्वारा आनन-फानन में अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश पत्र व सूचना के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई जिस पर आज भर्ती स्थल पहुंचे बेरोजगार युवकों ने भर्ती प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

आपको बतादें जिला सहकारी बैंक टिहरी के अधिकारियों द्वारा बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। भर्ती स्थल पर पहुंचे अभ्यार्थियों ने जिला सहकारी बैंक की कार्यप्रणाली व भर्ती चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कई अभ्यर्थियों का कहना है कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाने थे, और समय से प्रवेश पत्र भेजे जाने चाहिए थे ताकि दूर-दराज के युवकों को प्रवेश पत्र मिल जाता, और वे समय से भर्ती स्थल पहुंच पाते। लेकिन जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा ऐसा नही किया गया और आनन-फानन में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें जिला सहकारी बैंक द्वारा कॉल लैटर तक नहीं भिजवाया गया है और ना ही किसी तरह हमें सूचना दी गई है।आपको बतादें इस भर्ती के लिए अठारह सौ से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन वर्तमान समय में किसी भी अभ्यर्थी को कॉल लैटर जारी नहीं किया गया है और ना ही किसी अभ्यर्थियों को सूचना के माध्यम से फिजिकल के लिए बुलाया गया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जिला सहकारी बैंक से जुड़े अधिकारियों के द्वारा अपने चहेतों को रोजगार देने के लिए आनन-फानन में भर्ती कराई जा रही है इसीलिए प्रवेश पत्र समय से जारी नहीं किए हैं।
कई युवकों ने तो भर्ती प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए हैं। उनका कहना है जब वहां दौड़ रहे थे तो उस समय वह पहले स्थान पर थे और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने अपने चहेतों को कागज में ज्यादा अंक दिखा दिए जबकि वह दौड़ में पीछे था अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि वह इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करके सुचारु रुप से पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को करवाएं।


Spread the love
error: Content is protected !!